Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के रजत जयंती के उपलक्ष्य में कुलपति ने किया वृक्षारोपण

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के रजत जयंती के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में किया गया.

विश्वविद्यालय के सीसीडीसी डॉ राकेश प्रसाद सीसीडीसी बताया कि इस मौके पर 200 पौधे लगाए गए जिसका उद्घाटन कुलपति डॉ हरिकेश सिंह के कर कमलों द्वारा हुआ.

उद्घाटन में भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक आनंद विक्रम के साथ ब्रांच के मुख्य प्रबंधक विनय कुमार चतुर्वेदी एवं कुमार भक्त बंसल, वन्य एवं पर्यावरण विभाग के मंडलीय वन्य पदाधिकारी लक्षेन्द्र पंडित, जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ•अशोक कुमार झा, कुलसचिव डॉ• सैयद रजा़ के साथ विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारीगण विभागाध्यक्षों ने भी एक-एक पौधे लगाएं.

कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया. उक्त कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक एवं वन विभाग के सौजन्य बांस गोबियन एवं विभिन्न बहुपयोगी पौधे मुहैया कराये गए.

इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैक के क्षेत्रीय प्रबंधक आनंद विक्रम ने विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार पर एटीएम लगाने की घोषणा की जिससे विश्वविद्यालय के पदाधिकारीयो, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं एवं माला मिर्जा टुकड़ा के नागरिकों मे हर्ष का महौल है.

इसके बाद राष्ट्रीय मतदाता दिवस व गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा किया गया. प्रसिद्ध संगीतज्ञ पंडित रामप्रकाश मिश्र के द्वारा शानदार शास्त्रीय गायन प्रस्तुत किया. इसके पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना मे राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रीति कुमारी, ट्वींकल,अनिषा के नेतृत्व मे मतदाता जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया.

Exit mobile version