Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

JPU के कुलपति ने कहा- विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विकास के लिए किये महत्वपूर्ण कार्य

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डा०) हरिकेश सिंह ने शुक्रवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रेस वार्ता कर विश्वविद्यालय में उनके कार्यकाल में हुए कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. साथ ही विश्वविद्यालय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दुहराया.

कुलपति ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि विश्वविद्यालय में छात्रों की परीक्षा के लिए आधुनिक तरीके का 1000 परीक्षार्थियों की क्षमता वाला परीक्षा भवन का निर्माण शुरू हो चूका है. साथ ही कुलपति के लिए आवास नहीं है जिसके लिए पहल की गयी है. जबकि विश्वविद्यालय में 100 छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास के निर्माण को भी स्वीकृति मिल गयी है. आधुनिक गेस्ट हाउस जिससे नगर के लोगों को भी लाभ होगा. वही 4 अधिकारियों के लिए आवास का निर्माण को भी स्वीकृति मिल गयी है. विश्वविद्यालय का कुलगीत नहीं था अब है. जिसमे सारण के गरिमा का बोध होता है.

इसे भी पढ़ें : नागरिकता संशोधन कानून से किसी को डरने की जरूरत नहीं: शैलेन्द्र सेंगर

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में अबतक लोकनायक जयप्रकाश नारायण की मूर्ति नहीं लगी है अब लग जाएगी. उन्होंने कहा कि मेरे जाने के बाद ही लगे पर लग जाएगी इसके लिए जरुरी प्लातेफ़ोर्म का भी निर्माण पूरा कर लिया गया है. वही नवीन पाठ्यक्रम लागू हो जायेंगे. 

आपको बता दें कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के मौजूदा कुलपति का कार्यकाल आगामी 25 जनवरी को समाप्त हो रहा है. 

 

Exit mobile version