Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय की स्नातक सीबीसीएस सत्र 2023-27 प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 25 जुलाई 2024 से प्रारंभ हो रही है। इस परीक्षा में शामिल होनेवाले परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) शुक्रवार, 19 जुलाई 2024 को सभी महाविद्यालयों में भेज दिए गए हैं।
परीक्षा नियंत्रक डॉ दिलीप कुमार द्वारा छपरा, सीवान एवं गोपालगंज स्थित सभी अंगीभूत एवं सम्बद्ध माहाविद्यालयों को एडमिट कार्ड आज भेज दिया गया है। परीक्षार्थी शनिवार, 20 जुलाई 2024 से अपना एडमिट कार्ड अपने-अपने महाविद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।
25 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगी परीक्षा
विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक स्नातक (सीबीसीएस) सत्र 2023-27 प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 25 जुलाई 2024 से प्रारंभ होगी तथा 31 जुलाई 2024 को समाप्त होगी।
1अगस्त 2024 से शुरू होगी प्रायोगिक परीक्षा
इसके साथ ही प्रायोगिक परीक्षाएं दिनांक- 1 अगस्त 2024 से प्रारंभ होंगी तथा 6 अगस्त 2024 तक चलेंगी। केंद्राधीक्षक को एतत्संबंधी दिशानिर्देश जारी किया गया है कि 8 अगस्त 2024 तक सभी प्रायोगिक परीक्षाओं के मार्क्स और परीक्षार्थियों की उपस्थिति पंजी निश्चित रूप से विश्वविद्यालय में जमा करा दें।
छपरा, सीवान व गोपालगंज, तीनों जिलों में बनाए गए हैं केंद्र
कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई के निर्देश पर विश्वविद्यालय क्षेत्रान्तर्गत सारण, सीवान एवं गोपालगंज, तीनों जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं ताकि परीक्षार्थियों को कोई परेशानी न हो।
सारण के राजेंद्र कॉलेज, जगदम कॉलेज, रामजयपाल कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज, जगलाल चौधरी कॉलेज, जेपीएम कॉलेज, पीसी विज्ञान कॉलेज, यदुनंदन महाविद्यालय, दिघवारा, पी.आर. कॉलेज, सोनपुर तथा पी.एन. कॉलेज, परसा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
वहीं, सीवान जिला के डीएवी कॉलेज, राजा सिंह कॉलेज, विद्या भवन महिला कॉलेज तथा जेड.ए. इस्लामिया कॉलेज को केंद्र बनाया गया है जबकि गोपालगंज जिले के कमला राय कॉलेज, महेंद्र महिला कॉलेज तथा गोपेश्वर कॉलेज, हथुआ में परीक्षा आगोजित की जाएगी।