Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जेपीयू में नए फॉर्मेट में जमा होंगे सिनॉप्सिस, दो दिन का होगा ट्रेनिंग क्लास

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग में कोर्स वर्क कंप्लीट कर चुके छात्र-छात्राओं के लिए 2 दिनों का वर्ग संचालन 25 नवंबर व 26 नवंबर को आयोजित होगा. जिसमें नए फॉर्मेट में सिनॉप्सिस कैसे तैयार कराई जाए इसकी पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक दी जाएगी. शोध के गुणवत्ता को बरकरार रखने हेतु भौतिकी विभाग ने यह फैसला किया है.

मालूम हो कि कोर्स वर्क कंप्लीट कर चुके छात्र-छात्राएं पुराने फॉर्मेट में सिनॉप्सिस तैयार करके छात्र ला रहे थे. जिसके कारण उनका सिनॉप्सिस जमा नहीं हो रहा था. वहीं विश्वविद्यालय ने नया फॉरमेट जारी किया है. उसी के अनुसार सिनॉप्सिस तैयार किए जाएंगे. इसके लिए शोध छात्रों का प्रशिक्षण 2 दिनों तक विभाग में चलेगा.

विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अच्युतानंद सिंह ने कहा कि सिनॉप्सिस नए फॉर्मेट में विभाग में जमा होंगे. सिनॉप्सिस के साथ गाइड उपस्थित होंगे. शोध छात्र पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने शोध कार्य के बारे में बतलाएंगे.उसके बाद डिआरसी होगा ।उसके बाद पी जी आर सी के लिए भेजा जाएगा.

पी जीआरसी में सिनॉप्सिस अप्रूव होगा. उसके बाद उस टॉपिक पर छात्र अपना शोध कार्य प्रारंभ करेंगे. छात्र-छात्राओं के सहूलियत के लिए 2 दिन का वर्ग संचालन होगा.

Exit mobile version