Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जयप्रकाश विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मी तेज, जानिए पूरी जानकारी

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर कालेजों में तैयारियां शुरू हो गई है. जारी शेड्यूल के अनुसार छात्र संघ चुनाव के पहले चरण में 21 दिसंबर को अंगीभूत कॉलेजों व संकायों में मतदान होगा तथा 22 दिसंबर को रिजल्ट की घोषणा की जाएगी.

छात्र संघ चुनाव 2019 में विश्वविद्यालय स्तर पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनरल सेक्रेटरी, ज्वाइंट सेक्रेट्री पद के लिए चुनाव होना है. इसके अलावा कॉलेज यूनियन, काउंसिल मेंबर ऑफ कॉलेज एवं काउंसिल मेंबर ऑफ फैकल्टी का भी कॉलेज स्तर पर चुनाव होगा.

ये करेंगे मतदान
छात्र संघ चुनाव के पहले चरण में 21 दिसंबर को होने वाले चुनाव में कालेज व संकाय में चयनित सत्र के छात्र ही वोटर होंगे. विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर पर अंतिम वर्ष सत्र 2015-18 एवं सत्र 2016-19 के छात्र, पार्ट 2 के सत्र 2017-20 एवं सत्र 2018-21 तथा पार्ट वन के सत्र 2019-22 के छात्र वोटिंग कर सकेंगे.

प्रथम चरण
15 दिसंबर 2019- वोटर लिस्ट का प्रकाशन
16 दिसंबर- सूची में त्रुटि का निवारण
17 दिसंबर- वोटर लिस्ट का प्रकाशन 18- 19 दिसंबर नॉमिनेशन
20 दिसंबर- नाम वापसी की घोषणा
21 दिसंबर- कॉलेज एवं संकाय में मतदान
22 दिसंबर- मतगणना एवं रिजल्ट की घोषणा

दूसरा चरण
4 जनवरी 2020- मतदाता सूची का प्रकाशन
5 जनवरी- आपत्ति का निराकरण
6 जनवरी- वोटर लिस्ट का प्रकाशन
7 जनवरी- प्रत्याशियों का नामांकन
8 जनवरी- वोटर लिस्ट रिजल्ट की घोषणा

JPU STUDENT UNION, ELECTION, JPU, JPUSU2019, JPUSU

Exit mobile version