Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

JPU में बंद हो चुके लॉ की पढ़ाई को लेकर सदन में विधायक ने उठाया सवाल, पढ़िये मंत्री ने क्या दिया जवाब

Chhapra: स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने जयप्रकाश यूनिवर्सिटी में वर्ष 2012 से बंद एलएलबी कोर्स की पढाई का मुद्दा प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा मे उठाया. इस दौरान सूबे के शिक्षा मंत्री से विधायक ने पूछा कि वर्ष 2012 से जयप्रकाश यूनिवर्सिटी मे एलएलबी पाठ्यक्रम मे नामांकन बंद है. जिससे विद्यार्थियों को शहर के बाहर कही और से लॉ की पढाई करनी पर रही है. जिससे जरुरतमंद छात्रों को काफी परेशानी हो रही है, सरकार जेपीयू में कब से पुनः लॉ की पढ़ाई शुरू कराने की कवायद कर रही है.

शिक्षा मंत्री का जवाब

विधायक के प्रश्न का जबाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा की जयप्रकाश यूनिवर्सिटी से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार एलएलबी पाठ्यक्रम के लिए बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया की मान्यता आवश्यक है, और बार कॉउन्सिल से मान्यता प्राप्त करना यूनिवर्सिटी का अपना क्षेत्राधिकार है. बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम के अनुसार किसी पाठ्यक्रम के संचालन हेतु विश्वविद्यालय ही सक्षम प्राधिकार है.

इसपर विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने मंत्री से कहा कि  छपरा के जयप्रकाश यूनिवर्सिटी के अंतर्गत गंगा सिंह कॉलेज मे लॉ की पढाई होती थी. जहाँ छपरा के अलावे सिवान, गोपालगंज एवं अन्य जिलों के छात्र पढ़ने आते थे. इसी कॉलेज ने कई मेधावी छात्र भी दिए है जो कई उच्चतम पदों पर लॉ की पढाई के माध्यम से आसीन है अतएव इसकी पुरानी रंगत को छात्र हित मे लौटने का आपसे निवेदन करता हूँ. इसपर माननीय मंत्री ने उचित पहल करने का आश्वाशन दिया.

Exit mobile version