JPU: मानदेय भुगतान की मांग को लेकर अतिथि प्राध्यापकों का एकदिवसीय धरना, कुलसचिव ने दिया आश्वासन

JPU: मानदेय भुगतान की मांग को लेकर अतिथि प्राध्यापकों का एकदिवसीय धरना, कुलसचिव ने दिया आश्वासन

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में अतिथि सहायक प्राध्यापकों द्वारा एक दिवसीय धरना का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में किया गया.

विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में की गई हुए इस एकदिवसीय धरना में 2 मांगों पर चर्चा की गई. जिसमे पहला यह कि सभी अतिथि सहायक अध्यापकों का सेवा का नियमितीकरण किया जाए और दूसरा ₹50000 प्रत्येक महीने के हिसाब से अविलंब भुगतान किया जाए. साथ-साथ धरना में यह भी मुद्दा उठाया गया कि विगत 6 महीने से बकाया राशि को अविलंब भुगतान की जाए.

धरने को देखते हुए विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ग्रुप कैप्टन (सेवानिवृत) श्रीकृष्ण ने अतिथि सहायक अध्यापकों के साथ वार्ता की और यह आश्वासन दिए कि विगत 6 महीने का वेतन का भुगतान विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अभिलंब की जाएगी. साथ ही अतिथि सहायक प्राध्यापकों के नियमितीकरण हेतु बिहार सरकार को अविलंब लिखा जाएगा.

डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने इस धरने की सकारात्मक पक्ष को रखते हुए कहा की बहुत जल्दी सभी अतिथि प्राध्यापकों को 6 महीने का वेतन भुगतान मिल जाएगा इस धरने में आगामी 3 सितंबर 2020 को पटना होने में होने वाली धरने के कार्यक्रम के ररूपरेखा के विषय में भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई है. साथ-साथ आर्थिक सहायता हेतु सिवान छपरा गोपालगंज के तीनों जिलों के लिए विभिन्न प्रकार के अधिकारियों का चयन भी किया गया.

एक दिवसीय धरना कार्यक्रम में अतिथि सहायक प्राध्यापकों ने अपने विचार रखे. मुख्य तौर पर डॉ मनोज कुमार पांडे, डॉ कमलेश सिंह, डॉ दिलीप कुमार, डॉ सरोज कुमार राम, डॉ वशिष्ठ कुमार शर्मा, डॉ शिव प्रकाश जाधव, डॉ सरोज कुमार सिंह, डॉ अली अंसारी, डॉ अमन कुमार, डॉ मनीष कुमार सिंह, डॉ प्रवीण कुमार झा, डॉ देवराम, डॉ विवेक कुमार, डॉ पवन कुमार, डॉ सुरेश कुमार, डॉ अनिल कुमार, डॉराजेश कुमार, डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, डॉ पंकज कुमार, डॉ विकास कुमार सिंह, डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, डॉ अमरेंद्र कुमार, डॉ इंद्रकांत बबलू, डॉ सूर्य देव राम, डॉ संजय कुमार, डॉ कमलेश कुमार सिंह, डॉ हरी मोहन कुमार पिंटू, डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉ अमित कुमार यादव, डॉ शशि शेखर सिंह, उपेंद्र गिरि, डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ नीतू सिंह, डॉ प्रियंका सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares
Prev 1 of 235 Next
Prev 1 of 235 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें