Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पांच विभागों में नये विभागाध्यक्षों की नियुक्ति हुई है. महामहिम सह कुलाधिपति कार्यालय के आदेशानुसार जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. फारूक अली के निर्देश पर विभिन्न विभागों में विभागाध्यक्षों की नियुक्ति गई है
जेपीयू के कुलसचिव डॉ रवि प्रकाश ‘बबलू’ ने जानकारी देते हुए बताया कि राजभवन की हरी झंडी एवं कुलपति के निर्देश पर वाई एन कॉलेज, दिघवारा की डॉ अनीता को हिंदी विभाग, जगलाल चौधरी कॉलेज छपरा के डॉ बैद्यनाथ मिश्रा को संस्कृत विभाग, विद्या भवन महिला कॉलेज, सिवान के डॉ शमी अहमद को उर्दू विभाग, विवि के रसायन शास्त्र विभाग प्रो डॉ रविंद्र सिंह को उनके उनके ही विभाग एवं राजेंद्र महाविद्यालय छपरा के डॉ हरेंद्र प्रसाद सिंह को कॉमर्स विभाग का विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
उक्त आशय का पत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ रवि प्रकाश ‘बबलू’ के द्वारा जारी कर दिया गया है.






