Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जयप्रकाश यूनिवर्सिटी ने B.ED, PG II और PG 4th सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम किये घोषित

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने B.ed, PG II, PG IV सेमेस्टर के परीक्षाओं के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. जेपीयू के पीआरओ प्रोफेसर केदारनाथ ने बताया कि 2015-17 सत्र के पीजी फोर्थ सेमेस्टर में 61% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं 18 परसेंट पेंडिंग एवं 21% परीक्षार्थी अनुपस्थित या फेल हो गए हैं.

PG II में 61 फीसदी पास

वही पीजी सेकंड सेमेस्टर 2016-18 सत्र में 61% परीक्षार्थी पास है, तो 26% प्रमोटेड है. वही 5.3 प्रतिशत छात्र एब्सेंट/फेल या परीक्षा के दौरान निष्कासित किए गए.

B.ed: 96 फीसदी पास

साथ ही B.Ed का भी रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. जिसमें 96% पास व डेढ़ पर्सेंट छात्र प्रमोटेड और ढाई पर्सेंट फेल या अनुपस्थित रहे.

परीक्षा परिणामों को लेकर जेपीयू के कुलपति डॉ हरिकेश सिंह की अध्यक्षता में एग्जामिनेशन बोर्ड की बैठक संपन्न हुई. जिसमें इन सभी परीक्षा परिणामों की घोषणा की गई.

इसके अलावा कुलपति ने राम जयपाल कॉलेज में निरीक्षण के दौरान कॉलेज कर्मचारियों में पाई गई अनियमितता को लेकर भी परीक्षा विभाग के साथ बैठक की. कुलपति ने बताया कि कॉलेज कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी.L

Exit mobile version