Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में परीक्षा मंडल की बैठक हुई. कुलपति प्रो फारुक अली की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्नातकोत्तर फाइनल सेमेस्टर की चल रही परीक्षा के सफल संचालन एवम् परीक्षाफल शीघ्र देने के विषय में वार्ता हुई.
बैठक में निर्णय हुआ कि जिन विषयों में परीक्षार्थी कम है उनका परीक्षाफल दूसरे दिन ही प्रकाशित किया जाएगा. सभी संकाय अध्यक्षों की सहमति बनी की अगले मंगलवार को फिर बैठक होगी.
बैठक में संकायाध्यक्ष विज्ञान, प्रो ए के झा, संकायाध्यक्ष मानविकी प्रो गजेंद्र कुमार, संकाय अध्यक्ष सोशल सांइस, प्रो ए के सिंह, ए आर सफी डीन कॉमर्स परीक्षा, नियंत्रक प्रो अनिल कुमार सिंह उपस्थित थे.