Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जीविका दीदी के प्रश्न को सुन प्रधानाध्यापिका के उड़े होश

छपरा: सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय लोदीपुर में शुक्रवार को जीविका दीदियों द्वारा विद्यालय की जांच की गई. जांच के क्रम में दीदियाँ उपस्थित विद्यार्थियों की गिनती करते नज़र आयीं.

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उस समय भौंचक्क हो गई जब जीविका दीदी ने उनसे यह पूछा कि रोज़-रोज़ मध्याहन भोजन नहीं बन रहा है. प्रधानाध्यापिका अमिता कुमारी ने जीविका दीदियों को बताया की मध्याह भोजन का प्रभार मेरे जिम्मे नहीं हैं. इस सम्बन्ध में मैंने बी.ई.ओ. सहित डीपीओ एवं डीईओ को भी लिखित सूचना दी है.

ज्ञात हो कि उक्त विद्यालय को प्राथमिक विद्यालय दरियाव गंज में शिफ्ट किया गया है. जो द्वितीय शिफ्ट यानी 12-5 बजे तक चलता है. विद्यालय जाँच करने गई जीविका नीलम देवी ने बताया की 11 शिक्षक -शिक्षिकाओं में 5 शिक्षक अनुपस्थित थे जबकि प्रधानाध्यापिका ने बताया की 5 शिक्षक आकस्मिक अवकाश पर थे.

Exit mobile version