Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

शुक्ल यजुर्वेद पर शोध के लिए चयनित हो सारण जिले का नाम किया रौशन

जलालपुर: प्रखंड के बसडीला निवासी रत्नाकर मिश्र, पिता दिवाकर मिश्र ने बीएचयू की रेट की परीक्षा में शुक्ल यजुर्वेद पर शोध के लिए चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है. उन्होंने हजारों परीक्षार्थियों के बीच सामान्य कोटि के दो स्थानों में अपनी जगह बनाई है.

प्रतिभा के धनी इस युवा को वेद रत्न का पुरस्कार भी मिल चुका है. उनकी इस आसाधारण प्रतिभा पर प्रखंड सहित जिले के कई गणमान्यों सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, राजेश्वर कुंवर, उमेश तिवारी जितेंद्र मिश्र, राजीव कुमार सिंह अशोक तिवारी, अनिल कुमार मिश्र, प्रमोद सिग्रीवाल,भूषण बाबा, देवेंद्र कुमार मिश्र, मणीन्द्र पांडेय, धीरज तिवारी अखिलेश्वर पांडेय, दिलीप कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार, प्रभातेश कुमार पांडेय, राजेश तिवारी सहित कई अन्य ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

Exit mobile version