स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त होगी परीक्षा: जिलाधिकारी

स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त होगी परीक्षा: जिलाधिकारी

Chhapra: मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2018 के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सोमवार को विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिए.  

विडियो कांफ्रेंसिंग के बाद जिलाधिकारी ने बताया कि मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 2018 को स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त संचालन हेतु, अध्यक्ष बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आनंद किशोर के द्वारा निर्देश दिया गया है, उसे हर हाल में लागू किया जायेगा तथा परीक्षा स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न करायी जायेगी.

जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल आदि की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. उन्होंने पुलिस अधीक्षक सारण को होमगार्ड की भी प्रतिनियुक्ति करने का आदेश दिया है. 

एक बेंच पर बैठेंगे दो परीक्षार्थी 

उन्होंने केन्द्राधीक्षकों को स्पष्ट निदेश दिया कि हर हाल में एक बेंच पर दो छात्र ही परीक्षा देंगे. जरूरत पड़ने पर परीक्षा केन्द्र के अंदर टेन्ट लगाकर परीक्षा करायी जायेगी. लेकिन इसमें इस बात का पूरा ध्यान रखना है कि परीक्षार्थी को किसी प्रकार की कमी न महसूस हो. जिलाधिकारी ने बताया कि उतर पुस्तिकाओं की बार-कोडिंग करायी जायेगी. सभी केन्द्राधीक्षकों को 31 जनवरी तक अपना-अपना ई-मेल आईडी आयोग को भेजने एवं 1 फरवरी से 4 फरवरी के बीच सभी वीक्षकों का प्रशिक्षण कार्य हर हाल मे पूरा करने का निदेश प्राप्त हुआ है. 

सभी केन्द्रों पर होगी वीडियोग्राफी 

सभी परीक्षा केन्द्रों की वीडियोग्राफी करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर पांच सौ से ज्यादा परीक्षार्थी होने की स्थिति में दो विडियोग्राफर रखा जायेगा. परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरा लगा रहेगा. परीक्षा केन्द्र में छात्रों के साथ-साथ वीक्षकों पर भी नजर रखी जायेगी. किसी भी तरह का इलेक्ट्राॅनिक यंत्र परीक्षा केन्द्र के अंदर ले जाने की पूर्ण मनाही रहेगी. 

महिला वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी

उन्होंने कहा कि छात्राओं के लिए परीक्षा केन्द्रों पर महिला वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. परीक्षार्थी वाइटनर का प्रयोग नहीं करेंगे. वाईटर का प्रयोग करने की स्थिति में परीक्षाफल लंबित हो जायेगा. सभी प्रधानाध्यापक अपने-अपने विद्यालयों में परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों को प्रश्न पुस्तिका का प्रशिक्षण देना सुनिश्चित कर लेंगे.

वीडियो काॅन्फ्रेसिंग में पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय, अपर समाहर्ता अरूण कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें