Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सभी निजी आइटीआइ में बायोमेट्रिक अटेंडेंस से जुड़ेगा स्टूडेंट का आधार

fingerprint

पटना: श्रम संसाधन विभाग ने निजी आइटीआइ में पढ़ाई करने वाले सभी छात्र-छात्राओं के बायोमेट्रिक अटेंडेंस को आधार से जोड़ने का निर्देश दिया है. जिसके बाद राज्य के निजी आइटीआइ के छात्र बिना क्लास किये परीक्षा में नहीं बैठ पायेंगे. विभाग के मुताबिक निजी आइटीआइ में दूसरे राज्यों से छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया जा रहा है, लेकिन वह क्लास नहीं कर रहे हैं. इस कारण 80 प्रतिशत बायोमेट्रिक अटेंडेंस को अनिवार्य कर दिया है, ताकि बिना क्लास किये कोई भी छात्र परीक्षा में नहीं बैठे.

जून में होगी समीक्षा
जून में विभागीय समीक्षा होगी, जिसमें यह देखा जायेगा कि किस आइटीआइ में कितने छात्र है. कितनों ने नियमित क्लास किया और उनका अटेंडेंस बायोमीटरिक सिस्टम से मिलान होगा. उसके बाद उस छात्र को परीक्षा टिकट दिया जायेगा.

यह है आंकड़ा

प्राइवेट : 1062

सरकारी : 149

Exit mobile version