छपरा: जिले के सभी उच्च विद्यालयों में छात्रों का आधार कार्ड बन रहा है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आधार कार्ड के लिए कोषांग का गठन किया है. जहाँ प्रतिदिन आधार कार्ड से लाभान्वित होने वाले छात्रो की संख्या ली जा रही है. साथ ही प्रखंड में इस अभियान की जिम्मेवारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दी गयी है.
आधार कार्ड अभियान को लेकर माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ अवधेश बिहारी ने बताया कि उच्च विद्यालय के छात्रो का आधार कार्ड बनाया जा रहा है. विद्यालय में पढने वाले सभी छात्रों का आधार कार्ड बनाया जाना हैं. जिसके लिए विद्यालय के सभी शिक्षकों की छुट्टी रद्द कर दी गयी हैं. विद्यालय के प्राचार्य निजी कंपनी को सहयोग करें.
उन्होंने बताया कि बोर्ड की परीक्षा में हो रही गड़बड़ी को देखते हुए आधार कार्ड बनाए की प्रक्रिया शुरू की गयी हैं.