Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

JPU के सेमीनार में भाग लेने 19 सितम्बर को होगा राज्यपाल का आगमन

19 सितम्बर को छपरा में महामहिम राज्यपाल का आगमन होगा – जिलाधिकारी

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविधालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय सेमीनार समारोह के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में महामहिम राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी 19 को छपरा पहुंचेंगे. जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने शनिवार को इस बाबत स्थल का निरीक्षण किया.

10:50 बजे पूर्वाह्न में जे.पी. विश्वविधालय कैम्पस स्थित हेलीपैड पर आगमन होगा. कार द्वारा सीनेट हॉल में प्रस्थान करेंगे.
12:00 बजे सेमीनार सभा के उद्घाटन समारोह में भाग लेगे.
12:25 बजे उपराह्न में हेलीकाॅप्टर द्वारा पटना प्रस्थान करेंगे.

जिलाधिकारी ने बताया कि को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है. महामहिम को देखने एवं सुनने हेतु कार्यक्रम स्थल पर काफी भीड़-भाड़ होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा, विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था संधारण हेतु दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दिया गया हैं. उन्हें निर्देश दिया गया है कि महामहिम राज्यपाल के आगमन के दो घंटे पूर्व प्रतिनियुक्त स्थल पर पहुॅचकर विधि व्यवस्थता एवं शांन्ति व्यवस्था का संधारण करना सुनिश्चित करेंगे.

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर भीड़-भाड़ के मदे्नजर चिकित्सक दल, एम्बुलेंस, अग्निशाम दस्ता, टेलर कटर आदि की व्यवस्था हेतु संबंधित पदाधिकारियो को निर्देशित कर दिया गया है. आयोजित कार्यक्रम एवं विधि व्वस्थता के प्रभारी, अनुमंडल पदाधिकरी सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, छपरा को बनाया गया है. ये कार्यक्रम के पूर्व सभी दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल एवं अन्य कर्मियों को ड्यूटी से संबंध में भली-भांति ब्रीफ करेंगे. जबकि संपूर्ण कार्यक्रम के वरीय प्रभारी अपर समाहर्ता, सारण मोबाईल न0-9773191268 अरुण कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक, सारण मो0-9431210855 श्री सत्यनारायण कुमार रहेंगे.

Exit mobile version