Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बीपीएल कोटे से शिक्षित किये जा रहे छात्रों के बकाए राशि की जल्द भुगतान करे सरकार: सीमा सिंह

Chhapra: रविवार को प्राइवेट स्कूल ऐंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की वर्चुअल बैठक की गई.  इस बैठक में स्कूल संचालकों ने निर्णय लिया  कि बिहार सरकार के आदेश और कोरोना संक्रमण के तेजी से विस्तार को देखते हुए जिला के सभी प्राइवेट स्कूल 18 अप्रैल तक बन्द रहेंगे. परन्तु इस अवधि में स्कूल कार्यालय खुले रहेंगे और नामांकन तथा कार्यालय सम्बंधित अन्य कार्य किए जाएंगे. अध्यक्ष सीमा सिंह ने कहा कि इस अवधि में स्कूल ऑनलाइन वर्गों का संचालन करेंगे. ऑनलाइन वर्ग संचालन की व्यवस्था के लिए अभिभावक स्कूल कार्यालय से सम्पर्क स्थापित करेंगे. सीमा सिंह ने कहा कि  विकट परिस्थितियों में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने सरकार से ये मांग की है कि बी पी एल कोटा के अंतर्गत शिक्षित किए जा रहे बच्चों के बकाए राशि का भुगतान सरकार यथाशीघ्र करें. वहीं महामारी में आर्थिक रूप से कमजोर विद्यालयों और उनके शिक्षको और कर्मचारियों की दयनीय स्थिति को देखते हुए सरकार महामारी कल्याण कोष और मुख्यमंत्री कल्याण कोष से अविलंब अनुदान की व्यवस्था करें.

Exit mobile version