Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जिले के 20 प्रखंडों में खुलेंगे अंग्रेजी माध्यम के सरकारी विद्यालय

Chhapra: निजी अंग्रेजी विद्यालयों की तर्ज पर राज्य सरकार द्वारा भी प्रत्येक प्रखंडों में एक अंग्रेजी माध्यम आधारित सरकारी विद्यालय की स्थापना की तैयारी शुरू कर चुकी है.

इस आशय से संबंधित पत्र शुक्रवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान को भेजा गया है.

राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अर्चना वर्मा द्वारा भेजे गए इस पत्र में जिले में कार्यरत अंग्रेजी विषय के शिक्षकों के स्वीकृत पद एवं उन स्वीकृत पद पर कार्यरत शिक्षकों की संख्या की मांग की है.पत्र के आधार पर सरकार प्रत्येक प्रखंड में अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय खोलने की तैयारी में है. जिससे ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को अंग्रेजी विषय की शिक्षा का बेहतर विकास किया जा सकें.

Exit mobile version