Chhapra: सरकारी स्कूल में हेडमास्टर बनने का सपना अगर टूट गया हो तो घबराने की बात नहीं है. बीपीएससी ने प्रारंभिक स्कूलों में हेडमास्टर बनने के लिए भरे जाने वाले फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. जारी सूचना के अनुसार अब योग्य उम्मीदवार 20 मई तक फॉर्म भर सकते है. साथ ही फॉर्म में सुधार 23 मई तक कर सकते है.
तिथि बढ़ने से आवेदकों में खुशी है. बताते चले कि प्रारंभिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के पद पर नियुक्ति को लेकर बीपीएससी ने करीब 40 हजार पदों पर अधिसूचना जारी की थी. जिसमे फॉर्म को भरने की अंतिम तिथि 2 मई निर्धारित थी, साथ ही आवेदक 9 मई तक भरे फॉर्म में सुधार कर सकते थे. तिथि बढ़ने से छूटे हुए आवेदक फॉर्म भर सकते है.