Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

टेक सखी शो के माध्यम से छात्राओं को किया गया जागरूक

Chhapra: सामुदायिक स्तर पर रेडियो मयूर पिछले कई सालों से सामाजिक कार्यक्रम करते आ रहा है । इसी कड़ी रेडियो मयूर पर एक नए कार्यक्रम की शुरुआत की गई है जिसका नाम है टेक सखी , जिसके आउटरीच प्रोग्राम के तहत एक कार्यशाला निजी B. Ed कॉलेज में आयोजित की गई ।

इस प्रोग्राम में मुख्य वक्ता के रूप में अभिषेक अरुण ने छात्राओं को विशेष रूप से डिजिटल जागरूकता के ऊपर जागरूक रहने की बात कही । उन्होंने टेक सखी का हेल्पलाइन नंबर भी साझा किया और  कुछ जरूरी टिप्स  दिए। उन्होंने कहा कि हम सभी अपने घर में अपनी माताओं बहनों को भी इससे जोड़ें और आपके पास कुछ अपनी कहानी है तो जरूर शेयर करिए। घर में अगर कभी आग लग जय तो हम घर नहीं छोड़ देते बल्कि उससे लड़ते हैं और बुझाते हैं।  ठीक वैसे हीं सोशल मीडिया पर हम अगर कोई परेशानी में आते हैं तो उससे डरना नहीं है, सामना करना है और जीतना है। 

टेक सखी महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जो लिंग आधारित हिंसाओं के प्रति भी सभी को जागरूक करता है । ये प्रोग्राम रविवार रात 9 बजे और मंगलवार दोपहर दिन में 2 बजे से प्रसारित हो रहा है ।

Exit mobile version