विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में मनाया गया गांधी व शास्त्री जयंती

विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में मनाया गया गांधी व शास्त्री जयंती

Chhapra: विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। 9 वर्षों से बच्चों को बेहतर शिक्षा व उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करता सारण जिले के छपरा में स्थित सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्थान विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल परिसर में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम पूरे श्रद्धा भाव से मनाया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांधी जी के जीवन, उनके आदर्शों और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को याद करना और उन्हें नई पीढ़ी तक पहुंचाना था। इस अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय के निदेशक सह रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज के कर कमलों द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात विद्यालय परिवार के अध्यक्ष, संचालक, प्राचार्या, सभी शिक्षक, शिक्षिकागण, अन्य कर्मचारीगण तथा विद्यार्थीगणो द्वारा क्रमवार पुष्प अर्पित कर श्रद्धा भाव प्रकट किए गए तथा सभी ने सामूहिक रूप से हाथ जोड़कर चरणवंदन किया।

इस अवसर पर गांधी जी एवं शास्त्री जी के त्याग, बलिदानों को याद करते हुए विद्यार्थियों द्वारा भाषण भी प्रस्तुत किए गए। विद्यालय के निदेशक ने अपने मन्तव्यों में कहा कि महात्मा गांधी का जीवन और उनके कर्म एवं उपदेश हम सभी के लिए प्रेरणा के स्त्रोत हैं। इतना ही नहीं बल्कि कभी हार न मानने की उनकी प्रेरणा हमे अपने उद्देश्यों को पूर्ण करते हुए लक्ष्य तक पहुंचने हेतु अभिप्रेरित करता है।

विद्यालय की प्राचार्या ने बताया कि गांधी जयंती गांधी की शांति, अहिंसा और सामाजिक न्याय की विरासत को याद करने का दिन है। उनकी शिक्षाओं ने दुनिया भर के लोगों को प्रेरित किया है। भारत की स्वतंत्रता के लिए उनके शांतिपूर्ण संघर्ष ने दुनिया को दिखाया कि शांतिपूर्ण लड़ाई के साथ बदलाव लाना संभव है, भले ही शक्तिशाली और दमनकारी शासन का सामना करना पड़े। इसके अतिरिक्त सभी ने एक साथ स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने हेतु संकल्प भी लिया और कहा कि हमसे ही हमारा देश है और इसे स्वच्छ बनाना हमारा कर्तव्य है।।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें