Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अध्यक्ष आशीष कुमार की अध्यक्षता में हुई पहली बैठक

Chhapra: जेपी विवि छात्र संघ के बाद शैक्षणिक सुधार को लेकर विभिन्न छात्र संगठन इन दिनों सक्रिय दिख रहे है. छात्र संघ के चुने गए पदाधिकारी अपने अपने महाविद्यालयों में छात्राओं की उपस्थिति और नियमित पठन-पाठन हो इसके लिए जरूरी कदम उठा रहे है.

इसी क्रम में पीसी विज्ञान महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष आशीष कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जिसमे छात्र संघ के पदाधिकारियों ने प्राचार्य को समस्यायों से अवगत कराया, साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से सभी छात्र-छात्राओं को नियामित रूप से क्लास करने की अपील की गई. इस बैठक में प्राचार्य डॉ संभु कुमार ने बताया कि सभी छात्र छात्राओं को मैसेज के माध्यम से सूचित किया जाएगा कि वे कॉलेज में 75 प्रतिशत उपस्थिति को सुनिश्चित करें अन्यथा वो परीक्षा से वंचित रह जाएंगे.

इस अवसर पर डॉ मोहन राम, डॉ योगेंद्र प्रसाद यादव, डॉ एमएच सिद्दीकी एवं छात्र संघ के महासचिव रूपेश कुमार, सचिव रोहित रंजन, कोषाध्यक्ष मुन्नू कुमार, परिषद सदस्य मोनू कुमार आदि उपस्थित थे.

 

Exit mobile version