Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

FFI ने बाल दिवस के अवसर पर कुप्रथाओं को खत्म करने के लिए निकाली रैली

Chhapra: बाल दिवस के अवसर पर युवाओं की सामाजिक संस्था फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया के केंद्र दलित वस्ती उत्तरी दहियावां टोला के बच्चों के साथ विभिन्न सामाजिक मुद्दे जैसे बाल विवाह, बाल श्रम, बाल मजदूरी, बाल हिंसा, एवं बाल शिक्षा पर रंगारंग रैली सह झांकी का आयोजन किया गया.

रैली दलित बस्ती से शुरू होकर सारण एकेडमी ढाला, योगिनियां कोठी, नगर पालिका चौक, थाना चौक से होते हुए पुनः दलित बस्ती में जाकर संपन्न हुई. बच्चो द्वारा नगरपालिका चौक पर बाल विवाह एवं बाल मजदूरी पर आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गई. जिसकी लोगों ने काफी सराहना की.

पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढेगा इंडिया केंद्र लोहरी ग्रामीण पर रंजीत कुमार के नेतृत्व में बच्चों के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया. सिसवां रसूलपुर केंद्र पर सुनीता कुमारी के नेतृत्व में बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर मंटू कुमार यादव ने कहा कि हमारा उद्देश्य अपने देश को बाल श्रम, बाल विवाह, बाल हिंसा, आदि कुप्रथा से मुक्त कराना है. इस अवसर पर प्रिंस कुमार सन्नी सुमन, मकेशर पंडित, विवेक, अतीश, राहुल, रितेश, संजीत अमृत, नीतू, निधि, रोशनी, प्रीति, प्रियंका ममता आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.

Exit mobile version