Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

विदाई सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

Chhapra: सरकार की नौकरी से मुक्त हो रहा हूं शिक्षा, छात्र और शिक्षकों की सेवा से नहीं. उक्त बातें गंगा देवी आर्य कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनय कुमार सिंह ने अपने विदाई सह स्वागत समारोह में बोलते हुए कहीं.

उन्होंने कहा कि पहले मैं सरकार के नियम और सेवा शर्त के अधीन था. मगर अब अधिक स्वतंत्र और कारगर ढंग से शिक्षकों की सेवा कर सकता हूं. उन्होंने कहा कि अपनी सेवा इसी विद्यालय से प्रारंभ कर इसी विद्यालय से रिटायर हो रहा हूं. यह मेरे घर और परिवार की तरह है. ऐडेड स्कूल के कारण तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद इसे शहर का प्रीमियम सरकारी स्कूल बनाया. उन्होंने वादा किया कि जब तक सांसे चलती रहेंगी विद्यालय की सेवा करते रहेंगे.

मौके पर विद्यालय की शिक्षिका उषा सिन्हा के साथ श्री सिंह की पत्नी नीलाम सिंह को भी रिटायर होने पर विदाई दिया गया. सभा को पूर्व प्रधानाध्यापक हरिसन साह, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान महासचिव दिनेश सिंह, मिश्री लाल साह आर्य कन्या उच्च विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार मिश्र, प्रधानाध्यापक भूषण शर्मा, आत्मा सिंह, उर्मिला श्रीवास्तव, अनिल कुमार शर्मा, सुनीता कुमारी, सुरेंद्र सिंह, पूनम कुमारी, सीआरसीसी शैलेन्द्र राम, प्रशिक्षु शिक्षक प्रशांत शेखर, रवि तिवारी आदि ने सेवानिवृत्त शिक्षकों के साथ अपने अनुभवों को साझा किया. विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत और विदाई गीत प्रस्तुत किया. मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षकों को उपहार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.

Exit mobile version