Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

विद्यालयों में सिंगल यूज प्लास्टिक विषय पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Baniyapur: डीपीओ समग्र शिक्षा के निदेश पर गुरुवार को प्रखंड के प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में दोपहर बाद सिंगल यूज प्लास्टिक विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसके माध्यम से स्कूली बच्चों ने एकल प्लास्टिक के उपयोग से होने वाली दुष्प्रभाव को लेकर अपने विचार व्यक्त किये. इस दौरान बच्चों ने अपने लेख के माध्यम से बताया कि एकल प्लास्टिक के अधिकाधिक उपयोग से हमारी धरती धीरे-धीरे बंजर हो रही है. वहीं पर्यावरण भी प्रभावित हो रही है. अगर समय रहते इस पर रोक नहीं लगाई जाती है, तो वह दिन दूर नही जब मनुष्य का अस्तित्व खतरे में पड़ जायेगा.

बच्चों ने अपने आलेख में मानवीय मूल्यों के संरक्षण हेतु प्लास्टिक के उपयोग से बचने के लिये सभी लोगों से सहयोग की अपील की है.

Exit mobile version