Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

समान काम, समान वेतन के लिए आंदोलन का कार्यक्रम तय

छपरा: बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के द्वारा समान काम समान वेतन को लेकर आंदोलन का कार्यक्रम संघ की बैठक में तय किया गया. जो आगामी 10 मार्च से 17 मार्च तक चलेगा. इसका मुख्य उद्देश्य समान काम, समान वेतन, राज्यकर्मी का दर्जा निर्धारण, समान शिक्षा प्रणाली, ऐच्छिक स्थानांतरण, अप्रशिक्षित शिक्षको को प्रशिक्षण के साथ ग्रेड पे, शारीरिक शिक्षको को सामान्य शिक्षक का दर्जा, टी.ई.टी एवं दक्षता पास शिक्षको की वेतनवृद्धि , प्रतिमाह वेतन भुगतान, निःशुल्क पुस्तक ससमय उपलब्धता जैसी समस्या की लिखित मांग जिलाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी को संघ जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, जिला संयोजक जहीर हुसैन एवं जिला कोषाध्यक्ष के द्वारा सौपा गया.

आंदोलन को सफल बनाने हेतु संघ के पदाधिकारी सदर प्रखंड, गरखा प्रखंड, रसूलपुर, डुमरी, चिरांद, लोदीपुर, अवधपुरा, खलपुरा, विष्णुपुरा के विभिन्न विद्यालय का दौरा कर अधिक संख्या में भाग लेने की और शिक्षक हीत में सदैव कार्य करने वाले शिक्षक नेता को एम.एल.सी चुनाव में मदद करने की अपील शिक्षको से की गयी.

Exit mobile version