Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

समान कार्य समान वेतन की मांग को लेकर सड़क पर उतरे शिक्षक

छपरा: समान कार्य समान वेतन मांग को लेकर सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षक सड़क पर उतर कर मांगों के लिए आवाज बुलंद कर रहे थे. सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उच्च एवं उच्चतर विद्यालय के शिक्षकों ने प्रातः सत्र में विद्यालय का सञ्चालन कर आक्रोश मार्च निकाला. शिक्षकों ने जिला परिषद् परिसर में एकत्रित होकर अपनी एकता को प्रदर्शित किया. इसके बाद शहर के विभिन्न मार्गों पर आक्रोश मार्च निकाला.

जिला सचिव राजा जी राजेश ने बताया कि न्यायालय के आदेश के बावजूद भी सामान कार्य के लिए विसंगतियों भरा वेतन शिक्षकों को दिया जा रहा है. जिससे शिक्षकों की अस्मिता हासिये पर है. विभिन्न प्रदेशों में न्यायालय के आदेश का पालन कर समान कार्य के लिए समान वेतन देने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी है. लेकिन राज्य में इसकी सुगबुगाहट नही दिख रही है.

Exit mobile version