माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव 16 को

माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव 16 को

छपरा: बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का राज्यस्तरीय चुनाव 16 अक्टूबर को आयोजित किया जायेगा. चुनाव को लेकर 30 सितम्बर को उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया.

अध्यक्ष पद को लेकर केदार नाथ पांडे, ददन कुमार सिंह, मनोरंजन कुमार और राजाजी राजेश शामिल हैं. वही दो उपाध्यक्ष पद को लेकर गिरजा नन्दन प्रसाद, नूतन आनंद, पंकज कुमार केशव, रघुवंश प्रसाद सिंह, राकेश कुमार, शिव कुमार सिंह, महासचिव पद को लेकर मुन्ना प्रसाद, शत्रुधन प्रसाद सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद यादव, संयुक्त सचिव पद को लेकर आभाष सौरभ, अरुण कुमार यादव, विनय मोहन, मो आदिल सरवर, मो नासीम आलम, नागेश्वर प्रसाद साह, नवकान्त झा, प्रवीन कुमार, प्रमोद कुमार झा, राजकमल, राजीव कुमार सिंह, संतोष कुमार, सुरेश प्रसाद राय, कोषाध्यक्ष पद के लिए देव नंदन प्रसाद सिंह, नर्मदेश्वर शर्मा पन्ना, अध्यक्ष मूल्यांकन परिषद् के लिए जनार्दन प्रसाद, नूर आलम खान, शाह जफ़र इमाम, सचिव मूल्यांकन परिषद् देववंश सिंह, शैलेंदर कुमार शर्मा, तपेश्वर सिंह शामिल है.

चुनाव को लेकर सभी प्रमंडल मुख्यालय के माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में मतदान केंद्र बनाया गया है. पटना, मगध, तिरहुत, दरभंगा, सारण, मुंगेर, भागलपुर, कोशी और पूर्णिया शामिल है. चुनाव सुबह 11.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा. उसी दिन 3 बजे से मतगणना का कार्य भी प्रारंभ होगा.

0Shares
Prev 1 of 209 Next
Prev 1 of 209 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें