छपरा: शिक्षा विभाग में हलचल एक बार फिर शुरू हो चुकी हैं. विभाग के अन्दर हो रही कनाफुसी को माने तो अन्दर ही अन्दर पदाधिकारियों के प्रभाग बदलने की तैयारी शुरू हो चुकी हैं. हालांकि पदाधिकारियों द्वारा इस सम्बन्ध में कुछ भी कहने से बचा जा रहा हैं.
बावजूद इसके यह कार्यवाई आगे बढ़ रही हैं. सूत्र बताते है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्र किशोर यादव को प्रभार मिलने के दिन से ही प्रभाग के फेर बदल को लेकर बातचीत हो रही थी. इस फेर बदल को विगत दिनों से चली आ रही शिक्षक संघ द्वारा डीपीओ पर लगाये जा रहे आरोप ने हवा दे दी हैं. जिस कारण यह बदलाव तय माना जा रहा है.
सूत्रों की माने तो डीपीओ के प्रभाग में बदलाव को लेकर बने प्रारूप के तहत स्थापना के डीपीओ दिलीप कुमार सिंह को मध्याहन भोजन योजना का डीपीओ, डीपीओ लेखा योजना के श्याम किशोर सिन्हा को डीपीओ स्थापना, डीपीओ मध्याहन भोजन योजना अजीत कुमार को लेखा योजना का डीपीओ बनाने की प्रक्रिया चल रही हैं. हालांकि इस बदलाव को लेकर अभी तक किसी पदाधिकारी ने कुछ भी नही कहा है.