Chhapra: शिक्षक नेता विश्वजीत सिंह चंदेल ने कहा कि पंचायती राज एवं निकाय शिक्षकों के मूल वेतन में 1 अप्रैल से की जाने वाली 15 %की वृद्धि को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करने की मांग शिक्षा विभाग से की है. मुख्यमंत्री एवं शिक्षा विभाग प्रधान सचिव को ज्ञापन भेजा है.
ज्ञापन में श्री चंदेल ने कहा है कि पंचायती राज एवं निकाय शिक्षकों और पुस्तकालय अध्यक्ष को के वेतन में एक अप्रैल से की जाने वाली 15% की वृद्धि को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया जाए, ताकि उसके अनुरूप वेतन निर्धारण हो सके. यदि वेतन वृद्धि के संबंध में ससमय विस्तृत दिशा-निर्देश जारी नहीं किया गया तो अप्रैल माह के वेतन भुगतान में अनावश्यक विलंब होगा एवं शिक्षकों के वेतन निर्धारण की प्रक्रिया अधिक समय लगेगा. इससे शिक्षकों को अनावश्यक परेशानी होगी. वित्तीय वर्ष का अंतिम महीना होने के कारण सभी कार्यालयों में कार्य व्यस्तता अधिक होती है और ठीक इसके बाद अप्रैल महीना प्रारंभ होने ही वाला है और इसी माह से सभी शिक्षकों की वेतन वृद्धि भी दी जानी है. 2020 में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया था. उसके बाद इससे संबंधित आदेश भी जारी किया गया था. हालांकि राज्य सरकार की योजना थी कि पंचायती राज संस्थानों एवं नगर निकाय संस्थानों अंतर्गत शिक्षकों एवं पुस्तकालय अध्यक्ष के वेतन में वर्तमान वित्तीय वर्ष में ही वृद्धि की जाए. लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न वित्तीय संकट के वजह से यह संभव नहीं हो पाया था.
आगे शिक्षक नेता विश्वजीत सिंह चंदेल ने कहा कि आगामी 29 मार्च को होली का त्यौहार है. पूरे राज्य में शिक्षकों का वेतन भुगतान अलग-अलग वीपत्रों के माध्यम से प्राप्त आवंटन द्वारा किया जाता है. सभी जिला के सभी मदो और विपत्रों में पर्याप्त राशि उपलब्ध नहीं है. होली जैसा महत्वपूर्ण त्योहार माह के अंत में आने वाला है और परंपरागत रूप से किसी भी माह का वेतन अगले माह में ही भुगतान हो पाता है. जिस कारण यदि शिक्षकों का मार्च माह के वेतन का अग्रिम भुगतान नहीं किया गया तो उन्हें आर्थिक तंगी में ही होली मनाना पड़ेगा और शिक्षकों के आश्रितों का होली फिकी हो जाएगी. फरवरी तक का नियमित भुगतान एवं मार्च माह के वेतन का होली पूर्व अग्रिम भुगतान कराया जाए ताकि शिक्षकों और उनके आश्रितों को होली जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार में परेशानी का सामना ना करना पड़े.