Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

शिक्षा दिवस के रूप में मनेगी मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती

Chhapra: आगामी 11 नवम्बर को मौलाना अबुल कलाम आजाद को जयन्ती को शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाएगा. इस अवसर पर विद्यालय से प्रभात फेरी निकालने के साथ साथ सभी छात्रों को मौलाना अबुल कलाम आजाद के जीवन चरित्र को बताया जाएगा.

इस आशय से संबंधित पत्र जारी किया गया है. शिक्षा विभाग के जन शिक्षा निदेशक सह अपर सचिव कुमार रामानुज द्वारा जारी पत्र में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं डीपीओ साक्षरता को भेजते हुए कहा गया है कि आगामी 11 नवम्बर मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती को शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाएगा.

इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा सुबह में प्रभातफेरी, मौलाना अबुल कलाम आजाद के तैलचित्र पर माल्यार्पण तथा उपस्थित छात्रों के बीच उनके जीवन चरित्र को बताया जाएगा. जिससे कि छात्र उनके बारे में जान सकें.

Exit mobile version