Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिना आवेदन अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर लगेगी लगाम 

छपरा: बिना उचित कारण और आवेदन दिए बगैर मनमर्जी की छुट्टी पर रहने वाले सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों की इस आदत पर लगाम लगाने की तैयारी शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है.

शिक्षकों के उपस्थिति की जांच के लिए विभाग द्वारा ‘गुणवत्ता पदाधिकारियों’ के नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इन पदाधिकारियों पर शिक्षकों के नियमित उपस्थिति बढ़ाने और विद्यालयों के मॉनिटरिंग की पूरी जिम्मेवारी रहेगी. भवन निर्माण और पोशाक राशी वितरण के व्यवस्थित अनुपालन के साथ-साथ विद्यालयों में शिक्षा एवं स्वच्छ्ता की गुणवत्ता को बढ़ाने के जिम्मेवारी गुणवत्ता पदाधिकारियों पर रहेगी.

गुणवत्ता पदाधिकारियों की नियुक्ति से बिना कारण अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर नजर रखी जा सकेगी.अधिकतर सरकारी विद्यालयों में बिना आवेदन छुट्टी मनाने वाले शिक्षकों की इस रवैये से शिक्षा-व्यवस्था पर बुरा असर पड़ता है.

Exit mobile version