Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक के काउन्सलिंग की तिथि घोषित

छपरा: भूतपूर्व अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशको के समायोजन के आसार दिखने लगे हैं. समायोजन के लिए बनाये जाने वाली सूची को लेकर विभाग द्वारा काउन्सलिंग की तैयारी शुरू हो गयी है. आगामी 21 से 24 मार्च तक प्रखंडवार काउन्सलिंग की तिथि डीपीओ साक्षरता अजीत सिंह द्वारा निर्धारित किया गया हैं.

21 मार्च से 24 मार्च तक दोपहर 3 बजे से काउन्सलिंग का कार्य साक्षरता कार्यालय में किया जायेगा. जिसमे सभी भूतपूर्व अनौचारिक शिक्षा अनुदेशक अपने सम्बंधित मूल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होंगे. किसी भी परिस्थिति में अनुपस्थित अनुदेशकों का पुनः काउन्सलिंग कार्य नही किया जायेगा.

इन तिथियों पर होगी प्रखंडवार काउन्सलिंग

21 मार्च 2017 

मकेर, मांझी, गरखा, इसुआपुर, एकमा

22 मार्च 2017 

रिविलगंज, नगरा, मढ़ौरा, बनियापुर, दिघवारा

23 मार्च 2017 

लहलादपुर, मशरख, अमनौर, जलालपुर, परसा

24 मार्च 2017

पानापुर, दरियापुर, छपरा सदर, सोनपुर, तरैया

प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से काउन्सलिंग की प्रक्रिया प्रारंभ होगी. विदित हो न्यायालय के निर्देश पर पूर्व में अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक का कार्य करने वाले कर्मियों का समायोजन चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के पद पर किया जाना हैं. जिसको लेकर जन शिक्षा निदेशालय पटना ने पूर्व में ही कर्मियों की सूची की मांग की थी लेकिन विभागीय शिथिलता के कारण यह कार्य लंबित था. विगत दिनों जन शिक्षा निदेशालय के निदेशक ने डीपीओ को 25 मार्च तक सूची देने का निर्देश दिया हैं.

Exit mobile version