Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

भूकंप आने पर इन बातों का रखें ध्यान

छपरा: राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी पूनम कुमारी ने कहा कि भूकंप को रोका नही जा सकता लेकिन सावधान रहकर हम भूकंप से बच सकते है.

डॉ पूनम स्थानीय राजेंद्र महाविद्यालय में भूकंप सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदा है जो बिना कहे आती है. भूकंप के समय सावधानी और धैर्य रखना चाहिए. स्वंय के साथ साथ अन्य को भी बचाना चाहिए.

वहीँ कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विभू कुमार ने कहा कि भूकंप से बचने के लिए हमे पूर्व तैयारी करनी चाहिए. उन्होंने भवन निर्माण तथा भूकंप के समय बचाव कार्य को लेकर कई तथ्यों पर स्वंयसेवकों को महत्वपूर्ण जानकारी दी.

इस मौके पर मुख्य रूप से पूजा अर्चना स्तुति, रोहित अर्चना, बबली सहित सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित थे.

Exit mobile version