Chhapra: राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के द्वारा सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति में चयनित उम्मीदवारों की सूची में जारी किए गए परिणाम में जयप्रकाश विश्वविद्यालय की जयप्रकाश महिला कालेज में अतिथि शिक्षिका के पद पर कार्यरत डा कुमारी नीतू सिंह का EWS श्रेणी के बिहार में तीसरे स्थान पर चयन किया गया है।
उनके चयन उपरांत घर में खुशी का वातावरण है। मालूम हो कि मनोविज्ञान विषय का परिणाम 30/05/2024 को प्रकाशित किया गया इसमें 364 छात्र छात्राएं उत्तीर्ण हुए।
डॉक्टर कुमारी नीतू सिंह ने कहा कि मेरे सफलता के पीछे मेरे माता उर्मिला सिंह, पिता स्वर्गीय नन्द कुमार सिंह, मेरे भाई प्रदीप नारायण सिंह, भाभी कल्पना सिंह, दिलिप नारायण सिंह, भाभी प्रीती सिंह, बहन सीमा सिंह, जीजा मृगराज सिंह, मेरे गुरुजनों प्रो.डॉ.पूनम सिंह, प्रो.डॉ.आशा रानी का श्रेय है। उन्होंने कहा कि सभी का सहयोग रहा आज इस मुकाम तक पहुंच पाई हूं और मैं चाहती हूं कि मेरी जो छात्राएं हैं वह भी अपने लक्ष्य को निर्देशित करें और अपने लक्ष्य तक पहुंचे।