रणक्षेत्र बना डीपीओ स्थापना का कार्यालय

रणक्षेत्र बना डीपीओ स्थापना का कार्यालय

Chhapra: नियोजित शिक्षकों के सातवें वेतन निर्धारण को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कार्यालय में शिक्षकों के सेवा पुस्तिका संधारण का कार्य चल रहा था.

गुरुवार की दोपहर बाद इसुआपुर एवं माझी प्रखंड के शिक्षकों की सेवा पुस्तिका के संधारण का कार्य जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दिलीप कुमार सिंह द्वारा किया जा रहा था.

इसी बीच पूर्व से लंबित कई प्रखंड के शिक्षकों के सेवा पुस्तिका संधारण को लेकर शिक्षक नेताओं की आपस में ही तू तू मैं मैं होने लगी.

देखते ही देखते डीपीओ स्थापना का कार्यालय रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. शिक्षक समुदाय के दो गुटों के बीच हुए इस नोकझोंक के कारण डीपीओ स्थापना दिलीप कुमार सिंह कार्यालय से बाहर चले गए. हालांकि इस दौरान एक शिक्षक नेता द्वारा डीपीओ को समझा-बुझाकर पुनः कार्यालय में लाया गया और आपसी समन्वय के साथ सेवा पुस्तिका संधारण का कार्य पुनः प्रारंभ हुआ.

जब इस बात की सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर सिंह को चली तो उनके द्वारा भी तत्काल डीपीओ कार्यालय पहुंच सेवा पुस्तिका संधारण के लिए पूर्व के समय सारणी के अनुसार सेवा पुस्तिका संधारण का कार्य जिला स्कूल स्थित कार्यालय में करने पर शिक्षक संघ से सहमति बनाते हुए आगे की कार्रवाई प्रारंभ करवाई गई.

घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि सेवा पुस्तिका संधारण का कार्य जनवरी माह में ही समाप्त होने वाला था. लेकिन कारणवश यह कार्य संपन्न नहीं हुआ. जिले के करीब 9 से 10 प्रखंडों को छोड़कर शेष प्रखंड के शिक्षकों की सेवा पुस्तिका संधारण का कार्य लंबित है.

जिसको लेकर आए दिन डीपीओ स्थापना कार्यालय में प्रखंड के शिक्षक पहुंचते हैं. लेकिन उनका कार्य संपादन नहीं हो पाता है.

गुरुवार को भी सेवा पुस्तिका संधारण का कार्य के लिए 1 दर्जन से अधिक जलालपुर, छपरा सदर के शिक्षकों के साथ शिक्षक संघ के नेता भी पहुंचे और लंबित सेवा पुस्तिका संधारण का कार्य संपादन करने की मांग करने लगे.

इस विषय पर आपसी सहमति के अनुसार तिथि वार सेवा पुस्तिका संधारण की तिथि निर्धारित की गई. लेकिन इसी बीच नोकझोंक प्रारंभ हो गई जिसके कारण डीपीओ स्थापना कार्यालय में शिक्षक संघों के बीच तू तू मैं मैं होने लगी. इसको लेकर पूरा कार्यालय रण क्षेत्र में बदला हुआ दिखा.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें