Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

डीपीओ ने संगठन से जुड़े शिक्षकों की मांगी सूची

Chhapra: शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सुनील कुमार गुप्ता ने पत्र जारी करते हुए प्रखंड में संगठन से जुड़े शिक्षकों की सूची मांगी है. डीपीओ श्री गुप्ता द्वारा सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी करते हुए 24 घंटे के अंदर सूची की मांग की गई है.

डीपीओ के जारी पत्र में कहा गया है कि प्रखंड में पदस्थापित शिक्षक जो किसी न किसी संघ से जुड़े हुए है का विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन 24 घंटे के अंदर मेल किया जाए. पत्र के साथ एक प्रपत्र भी है जिसमे संगठन का नाम, संगठन में पद, शिक्षक का नाम, शिक्षक के पदस्थापित विद्यालय का नाम, नियोजन इकाई सहित कई अन्य जानकारी मांगी गई है.

शिक्षक संघ ने इस सूची के साथ मांगी गई सूचना का कड़ा विरोध किया है. संघ के लोगो का कहना है कि शिक्षक हड़ताल ओर है ऐसे में जब सभी सरकार ने हड़ताल तोड़ने के सभी हथकंडे अपना लिए इसके बाद भी हड़ताल नही टूटी तब शिक्षकों में अलगाव किया जा रहा है.

शिक्षक अपने हक के लिए हड़ताल पर है सरकार संघ के कुछ लोगो से वार्ता नही कर सकती लेकिन 38 जिले के डीईओ से बार बार वार्ता कर सकती है. संघ ने बार बार वार्ता के लिए पत्र भेजा लेकिन सरकार चिर निद्रा में है अहंकार में है, कि शिक्षक घुटने टेक दे. लेकिन सरकार यह बात भूल रही है कि शिक्षक और उसका परिवार बिहार का मतदाता भी है. यह मतदाता तैयार है, यह भी अपना अधिकार दिखाएगी.

Exit mobile version