Chhapra: सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए छपरा शहर के दून सेन्ट्रल स्कूल के 15 बच्चों ने सैनिक स्कूल में शानदार सफलता प्राप्त की है. सफल छात्रों में रितिक रौशन, रोहित राज, कुमार मंगलम, आनन्द कुमार, कृष्णा कुमार ओझा, आदित्य कुमार, विवेक कुमार, लकी कुमार, केशव कुमार, कुमार चन्द्रकान्त, समीर कुमार तिवारी, अंगद कुमार, सात्विक कुमार द्विवेदी, दीप राज एवं आयुष कुमार पाठक शामिल हैं. सफल छात्रों को विद्यालय में सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर निदेशक संतोष कुमार मिश्रा, प्राचार्य श्रीकांत सिंह, प्रबंधक जय प्रकाश सिंह एवं सभी शिक्षक उपस्थित थे. निदेशक महोदय ने सफल छात्रों को बधाई दी. उन्होंने बताया कि विद्यालय के 7 बच्चों ने इस वर्ष रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर, सिमुलतला विद्यालय में 4 छात्रों ने एवं 30 छात्रों ने प्रतिष्ठित गुरुकुल कुरुक्षेत्र हरियाणा में सफलता हासिल की है. उन्होंने इन सभी सफल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.