Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में छपरा के दून सेंट्रल के छात्रों का जलवा, 31 ने हासिल की सफलता

Chhapra: शहर के प्रतिष्ठित दून सेंट्रल स्कूल के 31 छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सफलता पाई है. सभी सफल छात्रों को स्थानीय रामकृष्ण मिशन आश्रम में आयोजित समारोह में स्वामी अतिदेवानन्द जी महाराज ने सम्मानित किया .इस अवसर पर निदेशक संतोष कुमार मिश्रा, प्राचार्य श्रीकांत सिंह व प्रबंधक श्री जय प्रकाश सिंह उपस्थित थे। सभी ने इन सफल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी.

सफल छात्रों में शुभम आनंद, विश्वजीत कुमार, लकी कुमार, आनंद कुमार शर्मा, अमीश कुमार शर्मा, ईशान प्रकाश, आदित्य कुमार, शिवम कुमार, प्रियांशु कुमार सिंह, रेहान मुबारक, सुमित कुमार, अंशु कुमार बैठा, ऋत्विक प्रियदर्शी, मयंक, सत्यम कुमार शर्मा, अनंत कुमार, कुमार चंद्रकांत, अभिनव, शाश्वत सिंह, राजवीर सिंह, आनंद द्विवेदी, हर्षवर्धन, हर्ष राज, हर्ष कुमार, रिशु यादव, प्रद्युम्य कुमार सिंह, मयंक कुमार, योगेश कुमार, उत्कर्ष कुमार, कृष कुमार व उत्सव राज शामिल हैं.

सैनिक स्कूल में क्वालिफाइड व सफल छात्रों में अंतर समझना जरूरी

दून सेंट्रल स्कूल छपरा के निदेशक ने बताया कि सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सफल छात्रों का परिणाम संबंधित सैनिक स्कूल की वेबसाइट पर देखा जा सकता है और डाउनलोड किया जा सकता है, सैनिक स्कूल सोसाइटी की वेबसाइट पर सिर्फ क्वालिफाइड छात्र सफल नहीं माने जाएंगे. जिन छात्रों का नाम संबंधित सैनिक स्कूल की वेबसाइट पर जारी किया गया है, केवल उन्हें ही मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा. इसलिए क्वालिफाइड व सफल छात्रों की सूची में अंतर समझना जरूरी है. काफी संस्थान क्वालिफाइड को सफल बता प्रचारित करते हैं, जिससे छात्र व अभिभावक भ्रम में पड़ जाते हैं और अंततः उन्हें निराशा हाथ लगती है.

मिशन, मिलिट्री व सिमलतुला स्कूलों में भी बड़ी संख्या में चयन
दून सेंट्रल स्कूल छपरा के निदेशक व प्राचार्य ने बताया कि सैनिक स्कूल के 31 छात्रों के अलावा वर्तमान सत्र में रामकृष्ण मिशन देवघर में 13, राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में 3 व सिमुलतला में 10 छात्रों का चयन हुआ है. अभी कुरुक्षेत्र के प्रतिष्ठित गुरुकुल स्कूल की प्रवेश परीक्षा व रिजल्ट आना शेष है. अन्य विद्यार्थी उक्त प्रवेश परीक्षा की तैयारी में भी जूटे हैं.

Exit mobile version