Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छ्परा के दून सेन्ट्रल स्कूल के 10 छात्रों ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में पाई सफलता

Chhapra: बिहार के गौरव कहे जाने वाले सिमुलतला आवासीय विद्यालय में छपरा शहर के दून सेन्ट्रल स्कूल के 10 अभ्यर्थियों ने सफलता पाई है. सभी सफल छात्रों को विद्यालय में निदेशक एवं प्राचार्य द्वारा समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया.

सफल छात्रों में आदित्य कुमार, पिता – सुरेश पंडित ; आदित्य कुमार, पिता – तारकेश्वर राय, अपूर्व संकल्प, पिता- चन्द्र शेखर मिश्रा; हर्ष राज, पिता – प्रमोद कुमार दास; कुमार आदित्य प्रकाश, पिता – विजय प्रकाश ; कुणाल गौतम , पिता – गोपाल माँझी; रेहान मुबारक, पिता – मुबारक हुसैन ; अनन्त कुमार, पिता – सत्य देव बैठा ; विश्वजीत कुमार, पिता – बिनोद कुमार साहू एवं नन्दनी कुमारी, पिता – शत्रुघ्न कुमार शामिल थे.

विद्यालय के निदेशक सन्तोष कुमार मिश्रा एवं प्राचार्य श्रीकान्त सिंह ने सभी सफल छात्रों को सम्मानित किया. मीडिया से बात करते निदेशक ने बताया कि हमारे विद्यालय में छात्रों को विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा विशेष तैयारी कराई जाती है।
सतत परिश्रम एवं ईमानदारी का प्रमाण है हमारे स्कूल का परिणाम जो साल दर साल बेहतर होता गया है. उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय से हर वर्ष आर. के. मिशन, देवघर, सैनिक स्कूल, मिलिट्री स्कूल, नवोदय विद्यालय, गुरुकुल, ओक ग्रोव स्कूल एवं अन्य विद्यालयों में अनेक छात्रों का चयन होता है. सभी सफल छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय दून सेन्ट्रल स्कूल की कड़ी मेहनत एवं शिक्षकों को दिया.

Exit mobile version