विवेकानंद VIP फार्मेसी की टीम द्वारा चिकित्सकों का हुआ सम्मान

विवेकानंद VIP फार्मेसी की टीम द्वारा चिकित्सकों का हुआ सम्मान

Chhapra: स्वस्थ समाज में योगदान और राष्ट्र निर्माण में अभूतपूर्व भूमिका निभाने वाले चिकित्सकों का आभार व्यक्त करने और उनके समर्पण और निस्वार्थ सेवा के लिए सम्मानित करने के उद्देश्य से हर साल एक जुलाई के राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है।

इसी उपलक्ष्य में विवेकानंद VIP फार्मेसी में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस मौके पर वी० आई० पी० ग्रुप के निदेशक डॉ० राहुल राज, छपरा के जाने माने चिकित्सक डॉ० सचिन, डॉ० प्रीति, प्राचार्य, शिक्षकगणों एवं सभी विद्यार्थीगणों की उपस्थिति में सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

तत्पश्चात निदेशक द्वारा सभी चिकित्सकों को मोमेंटो देकर सम्मानित करते हुए बधाईयां दी गई।

इसके उपरांत चिकित्सकों द्वारा अपने स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने तथा औषधियों के महत्व पर प्रकाश डाला।

डॉ० राहुल राज ने अपने मन्तव्यों में कहा कि यह दिन हमें अपने डॉक्टरों को उनके निस्वार्थ प्रयासों और मानवता के प्रति योगदान के लिए धन्यवाद देने का अवसर प्रदान करता है।

1 जुलाई का दिन भारत के उन वीरों का है, जिन्होंने अथक परिश्रम, दृढ़ संकल्प और समर्पण के साथ काम किया है। उनका योगदान और कड़ी मेहनत हर दिन हमारे आभार के पात्र हैं।

संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा चिकित्सकों की भूमिका और योगदान को दर्शाते हुए पोस्टर बनाकर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया गया। ये चिकित्सक हमारे समाज के सच्चे नायक हैं, और उनके सम्मान के बिना समाज का विकास संभव नहीं है.

1 जुलाई को देश भर में मनाया जाने वाला राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस ना सिर्फ चिकित्सा व स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में डॉक्टरों के योगदान को मान्यता देने तथा उनके प्रति कृतज्ञता दिखाने का अवसर देता है, बल्कि समाज में स्वास्थ्य और चिकित्सा के महत्व को भी रेखांकित करता है।

सभी जानते हैं कि डॉक्टर हमारे स्वास्थ्य की रक्षा के लिए दिन-रात काम करते हैं. इस कार्य में उन्हे कई चुनौतियों का सामना भी करना पड़ता है, जैसे की लंबी कार्य अवधि , मानसिक और शारीरिक तनाव, और आपातकालीन स्थितियों का सामना करना आदि।

डॉक्टर हमारे समाज के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं और उनकी भूमिका को सराहना और सम्मान देना बहुत जरूरी है। उपस्थित सभी लोगों ने विश्व के सभी चिकित्सकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए उनका धन्यवाद किया।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें