भारत स्काउट और गाइड के जिला कार्यकारिणी और काउंसिल की गठन की प्रक्रिया पर जिला सचिव ज्ञान्ती सिंह ने जताया विरोध

भारत स्काउट और गाइड के जिला कार्यकारिणी और काउंसिल की गठन की प्रक्रिया पर जिला सचिव ज्ञान्ती सिंह ने जताया विरोध

Chhapra: विगत 4 सितंबर को जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण सह सभापति बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड सारण के द्वारा जिला कार्यकारिणी और काउंसिल के गठन हेतु दिनांक 29-08-2024 को निर्गत पत्र 1684 के पत्र के आलोक में तकनीकी रूप से गलत सम्पन्न चुनाव पर जिला सचिव ज्ञान्ती सिंह ने अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया है। जिसके लिए उन्होंने जिला पदाधिकारी और स्वयं जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ साथ राज्य मुख्यालय और राष्ट्रीय मुख्यालय को पूर्व में दिनांक 03 सितंबर को जानकारी मिलते ही विरोध दर्ज कराया गया था।

उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि किसी भी चुनाव को सम्पन्न कराने हेतू कुछ नियम बनाए गए है। इसी प्रकार भारत स्काउट एवं गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा जिले के चुनाव हेतु भी नियमावली निर्धारित की गई है। जिसके तहत चुनाव कराने हेतु चुनाव का नोटिफिकेशन, उसके इलेक्ट्रॉल वोटर का प्रकाशन फिर नॉमिनेशन और फिर स्कूटनी के बाद ही निर्धारित तिथि को चुनाव संपन्न कराया जाता है। साथ ही चुनाव के दिन के भी नियमावली है जिसके तहत इलेक्ट्रॉल वोटर रिटर्निंग ऑफिसर और ऑब्जर्वर की उपस्थिति में चुनाव की प्रक्रिया को पूर्ण करते हैं। \

इस चुनाव में रिटर्निग ऑफिसर को तो मैसेज भी नहीं करना मुनासिब समझा गया है, जबकि बिना रिटर्निंग ऑफिसर के कोई चुनाव संभव नहीं है। दूसरी बात की चुनाव का न तो नोटिफिकेशन हुआ है जो की 40 दिन पूर्व होना चाहिए और ना ही नॉमिनेशन या स्क्रूटनी की प्रक्रिया अपनाई गई है, बल्कि जबरदस्ती जिला शिक्षा पदाधिकारी को नियमो को अंधेरे में रखकर 29 अगस्त 2024 के दिनांक में जिला कार्यकरिणी और जिला कौंसिल के चुनाव हेतु पत्र निर्गत कराया गया है। जिसका हम सभी तदर्थ कमिटी के सदस्य विरोध करते हैं।  क्योंकि यह भारत स्काउट एवं गाइड के नियम के पूर्ण रूपेण विरुद्ध है और जिला के सदस्य कमेटी का कार्यकाल भी बढ़ा हुआ है।

उन्होंने बताया कि जिले के तदर्थ कमिटी का कार्यकाल 15 जनवरी तक मुख्य राज्य आयुक्त के आदेश पर राज्य सचिव के द्वारा 25 अगस्त 2024 को ही बढ़ाया गया था।  अगर इसमें राज्य मुख्यालय की कोई भी भूमिका होती तो 25 अगस्त को तदर्थ कमिटी के कार्यकाल को बढ़ाना और 29 अगस्त के डेट में जिले के कार्यकारिणी और काउंसिल का चुनाव हेतु पत्र निर्गत करना सोचने में भी संदेहास्पद लगता है। जिसकी जांच के लिए जिला तदर्थ कमिटी आवश्यक कार्रवाई कर रही है। साथ ही उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि आज के समाचार पत्र में छपे समाचार में जिले के विभिन्न पदों की जिम्मेदारियां भी दिखाई जा रही है जो कहीं से भी सही और उचित नहीं है क्योंकि भारत स्काउट एंड गाइड्स के चुनावी नियमावली के अनुसार यह किसी भी रूप में संभव नहीं है और अवैध है अगर चुनाव सही भी होता तो इन पदों का चुनाव कल के दिनांक में संभव और सही नहीं होता उसकी प्रक्रिया अलग है।

उन्होने बताया कि राज्य मुख्यालय में इन सभी तथाकथित चयनित पदों की सूची नहीं भेजी गई है केवल और केवल समाचार पत्रों में दी गई है जो पूर्ण रूप गलत अवैध और और नैतिक भी नही है। राज्य मुख्यालय में केवल और केवल जिले के लिए अवैध रुप से चयनित जिला आयुक्त की सूची ही भेजी गई है। इस तरह के गलत और दुष्प्रचार भारत स्काउट गाइड संस्था के हित में नहीं है। इन सभी के अलग है सबसे महत्वपूर्ण और विचारणीय विषय यह है कि जिस व्यक्ति को अवैध रूप से जिला सचिव का नाम घोषित किया गया है। उन्होंने अपने कोषाध्यक्ष का कार्यकाल पूरा करने के बाद अपने बाद नियमानुसार चयनित कोषाध्यक्ष मोहम्मद अब्दुल गनी खान, मध्य विद्यालय खैरा को ना चार्ज दिया और ना गनी जी के बाद बने कोषाध्यक्ष रमेश कुमार को साथ ही चार्ज दिया। इस व्यक्ति के कारण जिले की बच्चो के लिए निर्गत होने वाले सभी स्काउटिंग गाइडिंग में प्रमाण पत्र अवैध होते जा रहे हैं।  जिससे बच्चों के भविष्य के लिए खतरा बनाता जा रहा है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें