Chhapra के देबोमय ने JEE EXAM में हासिल किए 99.6 परसेंटाइल, शारदा क्लासेज से की है तैयारी

Chhapra के देबोमय ने JEE EXAM में हासिल किए 99.6 परसेंटाइल, शारदा क्लासेज से की है तैयारी

Chhapra: छपरा के देबोमय डे ने जेईई मेन-1 की परीक्षा में 99.61 परसेंटाइल अंक हासिल कर  सारण जिले का नाम रौशन किया है. देबोमय ने छपरा के ही शारदा क्लासेस में पढ़ाई करते हुए जेईई मेन परीक्षा की तैयारी की है. वो छपरा के कालीबाड़ी निवासी देवाशीष डे के पुत्र हैं. इसके अलावे शारदा क्लासेस के आधा दर्जन से अधिक छात्रों ने जेईई मेन-1 परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर जेईई एडवांस परीक्षा के लिए लगभग क्वालीफाई कर लिया है.

देबोमय डे (99.61 परसेंटाइल)
दृष्टि प्रिया (96.95 परसेंटाइल)
कुणाल किशोर (92.23 परसेंटाइल)
सजल श्रीवास्तव (92.79 परसेंटाइल)
अंजलि (96.93 परसेंटाइल)

शारदा क्लासेज के आधा दर्जन छात्रों ने लाये अच्छे नम्बर

शारदा क्लासेज से जेईई की तैयारी करके कटहरी बाग निवासी अशोक कुमार की पुत्री दृष्टि प्रिया ने 96.95 परसेंटाइल अंक हासिल किया है. साथ ही साथ शारदा क्लासेज की अंजली अनुपम ने भी 96.93 परसेंटाइल अंक अर्जित किया है. वहीं सजल श्रीवास्तव ने 92.7 तथा कुणाल किशोर ने 92.23 परसेंटाइल अंक प्राप्त किया है.

इन छात्रों की सफलता के बाद शारदा क्लासेस के निदेशक बसुमित्र सिंह और सिद्धार्थ सिंह ने सभी छात्रों को बधाई दी. गौरतलब है कि पहली बार जेईई मेन की परीक्षा पूरी तरह ऑनलाइन आयोजित कराई गई है. साथ ही रिजल्ट भी परसेंटाइल में दिया गया है. देबोमय डे के 99.6 परसेंटाइल का मतलब उसने जेईई मेन- 1परीक्षा में बैठने वाले 99.6% छात्रों से बेहतर प्रदर्शन किया है. इसके अलावें जेईई मेन की एक और परीक्षा अप्रैल माह में कराई जाएगी. अंतिम मेरिट लिस्ट अप्रैल में होने वाली परीक्षा के बाद आएगा.

छपरा में भी हो सकता है IIT की तैयारी

देबोमय की सफलता ने ज़िले के हज़ारों छात्रों की सोंच बदलकर रख दी है. पहले छात्र ये मानते थे कि बिना कोटा-दिल्ली गये JEE की परीक्षा पास नहीं किया जा सकता है. इस सोच को बदलते हुए शारदा क्लासेज ने छपरा में पढ़ रहे छात्रों को जबरदस्त सफलता दिलाई है. IIT में पढ़े दोनों भाई जिन्होंने शारदा क्लासेज की शुरुआत की थी.

उनका ये प्रथम लक्ष्य था की यहाँ के बच्चे भी देश के सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों में पढ़े और पूरे जिले का नाम रोशन करे. इस बार 9 लाख से भी अधिक छात्रों ने जेईई मेंस का एग्जाम दिया था. जिसमें छ्परा के छात्रों ने 99.61 परसेंटाइल लाकर एक नया कीर्तिमान रचा है. इस बार जिले की लड़कियों ने भी शारदा क्लासेज में पढ़ते हुए शानदार रिजल्ट हासिल किया है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें