लखनऊ में सम्मानित हुए सीपीएस के निदेशक डॉ. हरेन्द्र सिंह

लखनऊ में सम्मानित हुए सीपीएस के निदेशक डॉ. हरेन्द्र सिंह

Chhapra: ऑल इंडिया प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के चौथे तीन दिवसीय समारोह का आयोजन उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में किया गया. जिसमें देश के 29 राज्यों के प्राइवेट स्कूल के निदेशक, प्राचार्य एवं शिक्षकों ने भाग लिया.

समारोह में मुख्य अतिथि डॉ रीता बहुगुणा जोशी, मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार तथा विशिष्ट अतिथि में मोहम्मद असलम शेर खान पूर्व कैप्टन हॉकी इंडिया, पार्वती, अरुणाचल प्रदेश ने सभी बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु गुणात्मक शिक्षा पर अपना अपना विचार व्यक्त दिया.

एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद स्माईल अहमद के द्वारा
विद्यालय के निदेशक एवं जिला प्राइवेट स्कूल चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव डॉ हरेंद्र सिंह को शिक्षा जगत में उत्कृष्ठ कार्य करने हेतु राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर डॉ हरेंद्र सिंह ने कहा कि बच्चों के लिए शिक्षा और खेलकूद के साथ साथ नैतिक और सामाजिक ज्ञान का होना आवश्यक है ताकि वह सही मार्ग अपनाएं. उपस्थित सभी डॉ सिंह के विचारों से काफी प्रभावित हुए.

राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में समारोह की सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि एसोसिएशन पूरे देश के प्राइवेट स्कूल को एकजुट करने का कार्य किया है. देश की पूरी जनसंख्या का एक तिहाई भाग के बच्चे प्राइवेट स्कूल में अध्ययन करते हैं. शिक्षा जगत में अहम भागीदारी के लिए ही सरकार का हमे प्रोत्साहन मिलता है.

श्री सिंह के छपरा पहुंचने पर विद्यालय के प्राचार्य के नेतृत्व में शिक्षकों और छात्रों ने उनका स्वागत किया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें