Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

शिक्षक दिवस: आज हड़ताल पर रहेंगे नियोजित शिक्षक

Patna: समान काम के लिए समान वेतन और अन्य मांगों को लेकर संघर्षरत नियोजित शिक्षकों ने राज्य भर के स्कूलों में शिक्षक दिवस नहीं मनाने का फैसला किया है. बिहार के शिक्षा विभाग ने नियोजित शिक्षकों को अल्टीमेटम दिया है. आज सभी स्कूलों को खोल शिक्षक दिवस मनाने का निर्देश दिया गया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने पत्र जारी कर सभी डीईओ, डीपीओ और बीईईओ को अनुपस्थित पाए जाने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

बिहार में एक तरफ शिक्षक दिवस मनाया जाएगा तो दूसरी तरफ राज्‍य के सरकारी शिक्षक हड़ताल पर रहेंगे. उनका दिन धरना-प्रदर्शन में कटेगा. इसके लिए पूरे राज्‍य के शिक्षक पटना के गर्दनीबाग में जुट रहे हैं. इस बीच राज्‍य सरकार ने सभी स्‍कूलों को खुला रखने का आदेश जारी कर दिया है. पटना के संजय गांधी स्टेडियम (गर्दनीबाग) को भी प्रशासन ने सील कर दिया है.

Exit mobile version