Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा के COMPETITON POINT के छात्र को देशभर में पहला स्थान

Chhapra: शहर के बजरंग नगर स्थित कंपटीशन प्वाइंट के छात्र गोलू पांडे को आर्मी हेड क्वार्टर-2 सिगनल ट्रेनिंग सेंटर गोवा में देशभर में प्रथम स्थान मिला है. यह जानकारी कंपटीशन पॉइंट के निदेशक प्रभात सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि गोलू पांडेय ने 2-एसटीसी में जनवरी 2019 में दौड़ लगाई थी. दौड़ और मेडिकल टेस्ट पास होने के बाद गोलू ने छपरा के कंपटीशन प्वाइंट के आवासीय ब्रांच में रह कर तैयारी की. कुछ ही दिन पहले मेधा सूची जारी की गई. जिसमें गोलू को प्रथम स्थान मिला.
जिले के बनियापुर प्रखंड निवासी दिनेश पांडे के पुत्र गोलू पांडेय अब सेना में क्रॉप्स ऑफ सिग्नल के जवान है.  निदेशक ने बताया कि संस्थान के आवासीय ब्रांच से अभी तक सैकड़ो छात्र आर्मी में भर्ती हो कर देश की सेवा कर रहे है. गोलू पांडेय ने अपने सफलता का श्रेय माता पिता और संस्थान के निदेशक प्रभात सिंह को दिया. गोलू की सफलता से पूरे गांव में खुशी का माहौल है.
Exit mobile version