Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

कॉपर्टमेंटल परीक्षा के तीन केंद्रों को बदला गया, यहाँ देखे सूची

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा परीक्षा नियंत्रक (माध्यमिक) बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से प्राप्त पत्र के आलोक माध्यमिक कम्पार्टमेन्टल परीक्षा- 2018 के तीन परीक्षा केन्दों को परिवर्तित किया गया है.

गंगा सिंह कालेज, जगदम कालेज एवं राजेन्द्र कालेज में स्नातक प्रथम खण्ड की परीक्षा आयोजित होने के कारण ऐसा किया गया है.

इन परीक्षा केंद्रों की जगह नये परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं.

इस प्रकार पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्र गंगा सिंह कालेज छपरा की जगह अब ब्रजकिशोर किंडर गार्डेन छपरा को, जगदम कालेज छपरा की जगह अब सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल चांदमारी रोड, छपरा को एवं राजेन्द्र कालेज, छपरा की जगह अब छपरा सेन्ट्रल स्कूल साढ़ा को नया परीक्षा केन्द्र बनाया गया है.

जिलधिकारी ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा तीन परीक्षा केन्द्रों में किए गए परिवर्तन के फलस्वरूप उसमें सम्बद्व विद्यालय के परीक्षार्थियों का संशोधित प्रवेश पत्र समिति के वेबसाईट पर जारी किया जा रहा है. जिसे संबंधित विद्यालय प्रधान द्वारा डाउनलोड कर अपने परीक्षार्थियों को हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ प्राप्त करायेंगे.

जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण संबंधित विद्यालय के प्रधान को निदेशित कर यह सुनिश्चिय करेंगे कि उनके द्वारा सभी परीक्षार्थियों को संशोधित प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दिया गया है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्र परिवर्तन की सूचना लगवायेंगे एवं उक्त संस्थान के प्रधान को निदेशित करेंगे कि इसकी सूचना देने हेतु वे स्वयं उपस्थित रहेंगे अथवा अपने कर्मी को वहा प्रतिनियुक्त करेंगे ताकि भूलवश वहाँ पहुचने वाले परीक्षार्थी को परिवर्तित केन्द्र की सूचना दी जा सके.

 

 

Exit mobile version