Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

93 शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर बनी कमिटी

छपरा: शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना कार्यालय में अनशन पर बैठे 93 शिक्षकों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया आगे बढ़ती दिख रही हैं.

विगत 31 माह से लंबित वेतन भुगतान को लेकर मढ़ौरा नगर पंचायत के 93 शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर अनशनकारी शिक्षक ने डीईओ कार्यालय परिषर में ही धरना पर बैठ गए. बिहार परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में सभी शिक्षक वेतन भुगतान की मांग पर डटे थे.

उधर डीईओ कक्ष में लेखा योजना विभाग के कार्यो में शिथिलता को लेकर निदेशक (प्रशासन) सुशिल कुमार द्वारा डीईओ से बातचीत की जा रही थी. प्रदर्शन को देख निदेशक ने हस्तेक्षप कर पूरे घटना क्रम को जाना और पहल की.

उनके पहल के बाद आरडीडीई रामायण राम, डीपीओ SSA धनञ्जय पासवान और राजकिशोर सिंह को मिलाकर एक टीम का गठन किया गया. साथ ही उस टीम के द्वारा अगले दो दिनों में वेतन भुगतान नही होने के कारणों का पता लगाकर वेतन भुगतान करने का निर्देश दिया.

Exit mobile version