Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बाल दिवस पर पत्र-लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Chhapra: बाल दिवस के अवसर पर लायन्स क्लब एकमा, रोट्रैक्ट, इंट्रैक्ट सारण के संयुक्त तत्वावधान में शहर के गुरुकुल पब्लिक स्कूल में वर्ग 6 से 10 तक भारत के शहीदों की याद में ‘देश के शहीद’ विषय पर पत्र-लेखन एवं वर्ग 1 से 5 तक पर्यावरण संरक्षण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य अतिथि संस्थापक अध्यक्ष रोटरी सारण श्याम बिहारी अग्रवाल एवं विद्यालय के निदेशक संजीव कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर के किया.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा भारत को आजादी दिलाने में कई महापुरूषों ने अपना बलिदान दिया है हमें उन सभी महापुरुषों एवं बलिदानियों के बारे में पढ़ना चाहिए उनसे शिक्षा लेनी चाहिए. विद्यालय के निदेशक ने बच्चों को कहा कि शिक्षित बनकर देश के विकाश के लिए मेहनत करे ताकि समाज का समुचित विकास हो सके.

इस अवसर पर स्वागत श्रीराम कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन मनीष कुमार सोनी ने किया. कार्यक्रम का संचालन श्याम जायसवाल ने किया.

इस अवसर सचिव अभ्युदय आनंद, उपाध्यक्ष सुजल सुमन, सदस्य हर्ष राज, दिपू जायसवाल, अहमद रज़ा समेत कई लोग उपस्थित थे. प्रतियोगिता के  परिणाम की घोषणा तथा पुरस्कार वितरण बुधवार 22 नवम्बर को किया जाएगा.

Exit mobile version