Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के लिए ससमय जमा करें आवेदन

Chhapra: जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, सारण, छपरा द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साह्न योजना 2021 के अन्तर्गत वर्ष 2021 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना (उ0मा0) से इन्टर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण कुल-734 तथा बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड, पटना से मौलवी (इन्टर) केवल छात्राओं (लड़कियाँ) कुल-3 एवं फौकानियां (मैट्रिक) छात्र/छात्राओं कुल-5 की सूची अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार, पटना द्वारा उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने कहा कि CFMS के माध्यम से प्रोत्साह्न राशि का वितरण किया जाएगा.

जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि वर्ष 2021 में इन्टर, मौलवी (लड़कियाँ) एवं फौकानियां प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक छात्रा/छात्राएँ इस योजना के लाभ लेने के लिए सूचना प्रकाशन की तिथि से पन्द्रह दिनों के अन्दर अपना अभिलेख यथा अंक-पत्र, प्रवेश-पत्र, एडमिशन रसीद, बैंक पासबुक एवं आधार कार्ड की छायाप्रति मोबाईल नम्बर के साथ अपने विद्यालय के माध्यम से अथवा जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, सारण, छपरा के कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करेंगे ताकि योजना का लाभ दिया जा सके.

अधिक जानकारी के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, सारण, छपरा अथवा दूरभाष संख्याः-06152-295333 पर सम्पर्क कर सकते है.

Exit mobile version